देहरादून

देहरादून : यहां किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 47 मकान मालिकों का चालान, वसूला 04 लाख 70 हज़ार का जुर्माना

देहरादून :- संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में दून_पुलिस ने चलाया सत्यापन_अभियान जिसके तहत किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 47 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में किया चालान, वसूला 04 लाख 70 हज़ार का जुर्माना

⭐️ #SSP_देहरादून के निर्देश पर सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

1️⃣ – #थाना_रायवाला

🔶किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में किये चालान

👉🏻आज दिनांक 05.12.2023 की प्रातः थाना रायवाला पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर चौकी हरिपुर कला क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिग /सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदार, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिको के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।

👉🏻इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिको के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 1,20,000/- रुपये (एक लाख बीस हजार ) का चालान कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।

2️⃣ -#थाना_रानीपोखरी

🔷थाना रानीपोखरी क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान , सत्यापन न कराने वाले 15 मकान मालिकों व 10 अन्य व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया चालान

दिनांक 05/12/2023 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा रानीपोखरी क्षेत्रांतर्गत शांतिनगर व नागाघेर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया। किराएदारों/ मजदूरों को सत्यापन न करने वाले 15 मकान मालिक/ठेकेदारों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 150000/- रुपए का जुर्माना किया गया, साथ ही 10 व्यक्तियों का 81 पुलिस अधि0 में चालान कर 2500/- रु0 जुर्माना वसूला गया।

3️⃣- #थाना_वसंत_विहार

🚨किराएदारों का सत्यापन न कराए जाने पर 20 मकान मालिकों के चालान कर वसूला गया जुर्माना 2,00,000/

👉🏻वसंत विहार थाना क्षेत्र के कांवली , गोविंदगढ़ , श्रीरामपुरम कॉलोनी , जीएमएस रोड , विजय पार्क आशीर्वाद एंक्लेव , बसंत विहार में सत्यापन अभियान चलाया गया !

👉🏻किराएदार का सत्यापन न कराए जाने पर 20 मकान मालिकों का चालान धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कर मकान मालिकों से 2,00,000/ रु संयोजन शुल्क वसूला गया !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button