क्राइमदेहरादून

देहरादून ( सावधान): Youtube वीडियो लाइक व सब्सक्राइब के नाम पर 28 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार , सरगना पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

देहरादून :- ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और लोगों के जागरुक न होने के चलते आये दिन कई लोग ठगों द्वारा ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह के 1 सदस्य को एसटीएफ उत्तराखण्ड पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूट्यूब वीडियो को लाईक व सबस्क्राइब कर जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर आमजन से ₹ 28 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के मौहम्मद वकार निवासी जोधपुर राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देशभर के 16 राज्यों में आरोपी के विरूद्ध 113 शिकायतें दर्ज है । प्रकरण में गिरोह के सरगना हरमीत सिंह बेदी को लुधियाना पंजाब से पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सरगना हरमीत सिंह बेदी से पूछताछ में गिरोह के सदस्य मोहम्मद वकार का नाम उजागर हुआ था तभी से पुलिस मोहम्मद वकार को तलाश रही थी।

एसटीएफ के SSP आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों पीड़ित सन्नी जैन ने साइबर थाने को शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था जिसमे दो से चार हजार रुपये प्रतिदिन कमाई करने का प्रलोभन दिया गया था। इस लिंक पर जैसे ही पीड़ित सन्नी ने क्लिक किया तो उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जोड़ लिया गया।

टेलीग्राम ग्रुप में दिए गए यूट्यूब चैनल के लिंक को सब्सक्राइब करने को कहा। यूट्यूब को सब्सक्राइब व लाइक करने पर पीड़ित सन्नी जैन को दो-चार दिन उन्हें 100-200 रुपये की कमाई कराई, लेकिन बाद में बड़ा टास्क देने के नाम पर पीड़ित से रुपये हड़पने शुरू कर दिए। पीड़ित सन्नी जैन को ज्यादा लाभ का प्रलोभन दे देकर जब तक वह कुछ समझ पाता साइबर ठगों ने 14 लाख रुपये की ठगी कर ली।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा बार बार ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अपील की जा रही है परन्तु कम समय मे और घर बैठे ज्यादा पेंसे कमाने का लालच पाले लोग आए दिन इन सायबर ठगों द्वारा ठगी का शिकार हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button