क्रूरता: पड़ोसी ने मामूली से विवाद के चलते अपनी लग्जरी कार से कुचलकर की कुत्ते (पग) की हत्या
हल्द्वानी :- हल्द्वानी से एक बहुत ही हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है यहां लग्जरी कार सवार व्यापारी ने गली में कुत्ता टहला रहे युवक से विवाद होने पर युवक से गुस्से व नाराजगी में अपनी लग्जरी कार चढ़ा कर निर्ममतापूर्वक कर दी युवक के कुत्ते (पग) की हत्या। इस बात को लेकर भोटियाड़ाव चौकी में जमकर हंगामा हुआ। लग्जरी कार आरोपी व उसके पिता के खिलाफ कुत्ते के मालिक व पशु प्रेमियों ने अलग-अलग तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंत मार्ग ठंडी सड़क भोटियापड़ाव निवासी शौर्य कक्कर पुत्र अजय कुमार कक्कर ने बताया कि 28 जनवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने कुत्ते (पग) कुत्ते को गली में टहला रहे थे। तभी स्पेयर पार्ट्स का व्यापार करने वाला व्यापारी अपनी लग्जरी कार से गली से गुजरा। गली में किसी बात को लेकर उसकी शौर्य से कहासुनी हो गई। नाराज व्यापारी ने तेजी से अपनी कार शौर्य के कुत्ते पर चढ़ा दी जिससे कुत्त्ता पहिये में फंस गया। शौर्य ने कार पीछे करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी व्यापारी ने कुत्ते को पहिये फंसे रहने दिया। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया।
आरोपी के पिता ने तानी पीड़ित युवक पर पिस्तौल
पूरी जानकारी देते हुए पीड़ित शौर्य ने बताया कि व्यापारी का पिता भी मौके पर पहुंच गया और व्यापारी के पिता ने उस पर पिस्तौल तान दी। पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह पीड़ित के साथ क्षेत्र के लोग आरोपी के खिलाफ भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंच गए। आरोपी को भी चौकी बुलाया गया। मामले में शौर्य ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
कुत्ते की निर्दयता से हत्या पर पशु प्रेमियों ने भी दी तहरीर
इस क्रूर घटना की जानकारी पर श्री श्री 1008 ज्योतिर्मठ गौ सेवा न्यास से जुड़े पशु प्रेमी दीपक जोशी, नीरज मिश्रा और प्रथम बिष्ट भी पुलिस चौकी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक ने बताया कि कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है व तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी