चमोली : यहाँ घर से ट्यूशन के बहाने निकले 2 स्कूली बच्चोँ कि बरसाती गदेरे में डूबने से हुई मौत👇

गौचर पनाई के लोडिया गाड़ गदेरे में डूबने से दो स्कूली बच्चो की हुई मौत
घर से टयूशन के बहाने निकले थे पांच स्कूली बच्चे
गौचर पनाई के समीप लोडिया गाड़ गदेरे में बहाने के दौरान डूबे एक साथी को बचाने को कूदे चार दोस्तों में से दो पानी के भंवर में फंसे
पानी के भंवर से निकलने के कई प्रयास करने के वावजूद दोनों दोस्त पानी मे डूबे
अपने दो दोस्तों को डूबते देख तीनो दोस्त जोर जोर से रोए और चिल्लाए
शोर मचाने और मदद के लिए चीखते इन बच्चों की आवाज किसी ने नही सुनी
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुची पुलिस , एसडीआरएफ और डीडीआरएफ चलाया रेस्क्यू अभियान
बचाव टीम ने पानी मे डूबे दोनों
बच्चो को निकाला तब तक दोनों बच्चे तोड़ चुके थे दम
दो बच्चो की पानी मे डूबकर मौत की दर्दनाक हृदय विदारक घटना से गौचर क्षेत्र में पसरा मातम
घटना में मृतक गौरव गुसाईं नारायणबगड़ के डुंगरी गांव का तो दूसरा मृतक दिव्यांशु बिष्ट गौचर के श्रीकोट का है रहने वाला
पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।