
हरिद्वार:- रुड़की के समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने अपने पिता स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता की दूसरी पुण्यतिथि पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें काफी भारी संख्या में शहर के लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के इस मौके पर सचिन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है इसलिए रक्तदान से बढ़कर कोई भी बड़ा दान या सेवा नहीं हो सकती।
सचिन गुप्ता ने कहा कि आज जिस तरह से डेंगू, टाईफ़ाईड और अन्य संक्रामक बीमारियों के बढ़ने से लोग बेहद परेशान है व रक्त की कमी से समय और रक्त न मिलने के कारण मृत्यु का शिकार हो रहे हैं । इन सभी बीमारियों को दूर करने के लिए रक्त की जरूरत लोगों को पड़ रही है इसलिए सभी को रक्तदान जैसे महादान के लिए आगे आना चाहिए और उसमें बढ़ चढ़ भाग लेना चाहिए।
इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि सचिन गुप्ता का यह बेहद सराहनीय कार्य है जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से संतुष्टि मिलती है और प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान बढ़ चढ़ कर करना चाहिए।
इस अवसर पर अतंर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। आज विशाल रक्तदान शिविर सचिन गुप्ता ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित किया है जिसमें बढ़ चढ़ कर लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अमन और भाईचारे का संदेश लोगों के बीच पहुँचा है।