उत्तराखंड

लालकुआं: व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया 15 हजार से अधिक कीमत का मोबाइल

Lalkuan: Merchant set an example of honesty, returned mobile worth more than 15 thousand

लालकुआ मुख्य बजार स्थित स्टेट बैंक के समीप वरिष्ठ व्यापारी शेखर पाडे ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 15 हजार रुपये की कीमत का गुम हुए मोबाइल के मिलने पर उसके असली मालिक को लौटा दिया है जिसपर लोगों द्वारा उनकी जमकर तरीफ कि जा रही हैं।

बताते चलें कि मुख्य बजार स्थित स्टेट बैंक के समीप किराने की दुकान चलाने वाले वरिष्ठ व्यापारी शेखर पाडे ने बताया कि आज सुबह उन्हें सड़क किनारे रियड़मी प्रो 9 का 15 हजार रुपये से अधिक कीमत का फोन पड़ा मिला काफी देर तक जब कोई फोन लेने नही आया तो उनके द्वारा उसे रख लिया गया कुछ देर बाद मिले फोन पर कोल अने शुरू हुई जिसपर उनके द्वारा फोन मिलने कि जानकारी मोबाइल के असल मालिक अम्बेडकर नगर निवासी गौरब ठाकुर को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद मोबाइल मालिक गौरब ठाकुर मोबाइल लेने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे जहां उनके द्वारा वैरिफिकेशन कर मोबाइल गौरव ठाकुर को सौंप दिया मोबाइल वापिस मिलने पर गौरब ठाकुर ने वरिष्ठ व्यापारी शेखर पाडे की ईमानदारी की जमकर तारीफ की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button