गजब: पार्सल से प्रतिबंधित नशीली दवा मंगवाकर करते थे सप्लाई , 2 आरोपी गिरफ्तार
Amazing: Used to supply banned drugs by ordering parcels, 2 accused arrested

उत्तराखंड :- सिडकुल पुलिस को पार्सल से नशीली दवा तस्कर करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है ये तस्कर पार्सल से नशीली दवा मंगवाकर फिर उन्हें हरिद्वार के इलाकों में बेचने का काम किया करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पार्सल के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार दोनों आरोपी भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद व परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात इनसे पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा अलग अलग शहरों में जाकर 4-5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्शल के द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्शल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते हैं।
दोनों आरोपियों ने बताया कि वे दोनों लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में शिवालिक नगर में एक होटल में रूम लेकर ठहरे थे।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शिवालिक नगर में ही एक मेडिकल स्टोर का एड्रेस लिया तथा उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 03 पार्सल मंगाये। कल शाम सिडकुल क्षेत्र में पार्सल के माध्यम से नशीली दवाओं को लेकर बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ा गया जब पुलिस द्वारा पार्सल चैक किये गए तो पार्सल के अन्दर भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई, पुलिस ने मौके पर ड्रग्स निरीक्षक को बुलाया ड्रग निरीक्षक के द्वारा जांच की गयी तथा उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि उक्त ड्रग्स प्रतिबन्धित है जिसे इतनी भारी मात्रा में परिवहन करने पर प्रतिबंध है।
सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान दोनो आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधित ड्रग्स सप्लाई करने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।



