पिथौरागढ़

Accident:- यहां आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे पर्यटको का वाहन गिरा खाई में ,6 की मौत

हादसा:- उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में मंगलवार को आदि कैलाश के दर्शन कर 6 यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन धारचूला की और वापस लौटते समय धारचूला-लिपुलेख मार्ग पर
दुर्घटना का शिकार हो गया । बताया जा रहा है कि हादसे में वाहन में सवार 6 लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार आदि कैलाश दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों का वाहन संख्या UK04-TB 2734 तंपा मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक,वाहन में सवार 4 पर्यटक व एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद थाना धारचूला पुलिस,थाना पांगला पुलिस,हाईवे पैट्रोल यूनिट, फायर यूनिट धारचूला, SDRf , SSB और ITBP की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी की मौत हो हो चुकी थी। घटनास्थाल पर सेना की माउंटेनियरिंग टीम भी जांच के लिए पहुंच रही है।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो बेंगलुरु, दो तेलंगाना और दो उत्तराखंड के रहने वाले हैं। घटना के बाद अंधेरे की वजह से शवों को निकालने का काम शुरू नहीं किया जा सका दूसरे दिन आज बुधवार को शवों को निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

मृतकों के नाम

कर्नाटक के बैग्लोर निवासी 59 वर्षीय पारैदा, 58 वर्षीय नीलाला पन्नोल,48 वर्षीय मनीष मिश्रा,25 वर्षीय प्रज्ञा और स्थानीय निवासी 24 वर्षीय हिमांशु और 39 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button