हादसा: यहां गहरी खाई वाहन गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत,
पिथौरागढ़- उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है अब एक और सड़क दुर्घटना की खबर धारचूला से सामने आ रही है यहां राष्ट्रीय राजमार्ग में आज बुधवार सुबह लगभग 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । इस दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार पिता-पुत्र व 1 अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृतक पिता-पुत्र कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ ग़ांव के निवासी जबकि एक अन्य मृतक धारचूला का रहने वाला था। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से खाई में गिरे शवों को सड़क तक पहुंचाया। एक ही परिवार के पिता व पुत्र की वाहन दुर्घटना में मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
दुर्घटना में मृत मृतकों के नाम
हरीश कापड़ी पुत्र स्व केदारदत्त कापड़ी (52)
शुभम कापड़ी (29) पुत्र हरीश कापड़ी
तीसरे मृतक का नाम रोहित बोनाल निवासी धारचूला बताया जा रहा है।