दुर्घटना: स्कूटी सवार ननद-भाभी को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत , शादी समारोह में शामिल होने जा रहीं थी
हादसा : हल्द्वानी में शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद-भाभी की स्कूटी को रविवार रात तीनपानी क्षेत्र में ओपन यूनिवर्सिटी के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी कविता नोलिया 25 वर्ष पत्नी पंकज नोलिया ननद सविता बिष्ट 30 वर्ष जो कि सभी मूल रूप से चंपावत के रहने वाले हैं शादी में जा रही थीं। कविता के जेठ मदन नोलिया ने बताया कि शाम करीब 7 बजे दोनों स्कूटी से घर से निकली थीं। स्कूटी कविता चला रही थी। उनके पीछे पिता और छोटा भाई पंकज जा रहा था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन पानी क्षेत्र में ओपन यूनिवर्सिटी के पास पीछे से आ रहे बरेली नंबर के एक ट्रक ने ननद भाभी सवार स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाएं स्कूटी से छिटककर ट्रक के नीचे जा गिरीं जिससे दोनों महिलाओं का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था। हादसे के बाद पति पंकज नोलिया की सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दोनों महिलाओं को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं की शादी को अभी 1 ही साल हुआ है मृतक महिला कविता के पति पंकज हल्द्वानी में ही व्यापार करते हैं। पत्नी कविता और और बहन सविता की मौत के बाद से पंकज बेसुध हैं।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों महिलाओं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं । ट्रक को ढूंढकर ट्रक कब्जे में ले लिया है व ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।