उत्तराखंडपौड़ीसामाजिक

विधायक कार्यालय पौड़ी में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ अबीर गुलाल लगा विधायक पोरी ने मनाया होली मिलन समारोह

Abir Gulal Laga MLA Pori celebrated Holi Milan ceremony with supporters and workers at MLA's office Pauri

Abir Gulal Laga MLA Pori celebrated Holi Milan ceremony with supporters and workers at MLA’s office Pauri

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी: पौड़ी मुख्यालय पौड़ी में स्थित विधायक कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक ने मौजूद समर्थकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान हारमोनियम और होली के गीतों की जुगलबंदी में कार्यकर्ता और समर्थक जमकर झूमे। इस मौके पर विधायक द्वारा जहां सभी आगंतुकों को टीका व रंग लगाकर स्वागत किया गया। तो वही समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी विधायक पोरी के साथ सौहार्दपूर्ण होली खेली।

इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि दिनभर कई स्थानों से होली मिलन कार्यक्रमों से लौटकर उनके द्वारा अपने कार्यालय में यह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वही इस दौरान विधायक द्वारा सभी से सौहार्दपूर्ण होली खेलते हुए होलिका दहन के समय अपनी एक बुराई को छोड़ने की अपील भी आम जनमानस से की गई। बाइट राजकुमार पोरी विधायक पौड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button