उत्तराखंड
रानीपोखरी : डोईवाला विधायक पहुंचे दुजियावाला गांव बंगाली नाले का किया निरीक्षण! कहा जल्द बनेगी पुलिया
क्षेत्र पंचायत विजय भट्ट ने नाले में पुलिया के निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
राजाराम जोशी, संवाददाता रानीपोखरी। बड़कोट ग्राम सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुजियावाला में भारी बारिश के दौरान बंगाली नाला अक्सर उफान पर रहता है, करीब 600 ग्रामीणों को इस नाले को पार करते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
आज क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला बड़कोट ग्राम सभा के दुजियावाला गांव में पहुंचे जहां उन्होंने बंगाली नाले का निरीक्षण कर जायजा लिया वहीं क्षेत्र पंचायत विजय भट्ट ने दुजियावाला के करीब 600 ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए पुलिया बनाने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा, विधायक द्वारा जल्द ही पुलिया के निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत विजय भट्ट, करण सिंह पुंडीर, गौतम नेगी, आदि लोग उपस्थित रहे।