उत्तराखंड

हाट बाजार बना हाईवे जाम और हादसों की वजह

हाट बाजार बना हाईवे जाम और हादसों की वजह, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद हरकत में परिवहन विभाग

गौरव गुप्ता

लालकुआं क्षेत्र में हाईवे के समीप लगने वाला हाट बाजार अब आमजन की परेशानी और सड़क हादसों का कारण बनता जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा हाईवे से सटे ओवरब्रिज के पास वन विकास निगम के डिपो संख्या-6 से मार्ग पर हाट बाजार लगाए जाने से सड़क के दोनों ओर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है।

बताते चले कि यहाँ अबेडकर नगर, लालकुआं निवासी मुकेश कुमार ने 28 दिसंबर 2025 को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि बाजार के दिन हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। साथ ही ओवरलोड वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि परिवहन विभाग द्वारा इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शिकायत के संज्ञान में आते ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बिपिन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक (यातायात), नैनीताल को पत्र भेजकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का अनुरोध किया है। साथ ही परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों और नगर पंचायत लालकुआं को भी पत्र भेजकर मामले में शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया है।
परिवहन विभाग ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को निर्देश दिए हैं कि मामले में प्राथमिकता के आधार पर जांच कर एक सप्ताह के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत का समयबद्ध निस्तारण किया जा सके।

अब देखना होगा कि हाईवे जाम और दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर उठे इस मुद्दे पर प्रशासन कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है, या फिर हाट बाजार यूं ही हाईवे पर खतरा बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button