Today’s biggest news from Uttarakhand Education Department, bumper transfers of officers
कार्यालय आदेश संख्या-79906 / दिनांक – 30 नवम्बर, 2022 के द्वारा उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत 16 अधिकारियों को निम्नलिखित तालिका में अंकित उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में अंकित स्थान पर एतद्द्वारा तैनात किया जाता
उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर 07 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।