बड़ी ख़बर देहरादून: युवक ने सैलून मालिक पर चलाई गोली! गिरफ्तार
Big news Dehradun: The young man fired at the salon owner
देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, जीएमएस रोड स्थित आज कुछ हरियाणा के युवकों द्वारा जबरन एक हेयर सैलून के अंदर घुसकर हेयर सैलून के मालिक बाबर पर गोली चलाने का प्रयास किया गया।
मामला गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ। जब हेयर सैलून के मालिक बाबर द्वारा युवकों को सैलून के सामने गाड़ी पार्क करने से मना किया गया तो युवकों द्वारा सैलून मालिक बाबर के साथ बदसलूकी करते हुए उनके ऊपर रिवाल्वर से हमला करने की कोशिश की गई। हालाकि घटना में बाबर बाल बाल बच गया लेकिन खुद को बचाने के चक्कर में गोली सैलून के अंदर की दीवार से जा टकराई।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी ली। बसंत विहार पुलिस ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए मात्र 1 घंटे के भीतर आरोपियों को धर दबोच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हेयर सैलून के मालिक बाबर द्वारा बताया गया कि गोली हरियाणवी युवकों द्वारा चलाई गई और आरोपी युवक नशे में धुत थे। साथ ही उन्होंने विशेष समुदाय को लेकर अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।