उत्तराखंड

बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

Instructions for action by campaigning for verification of outsiders, tenants, laborers

Report /- Mukesh Kumar :लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सत्यापन अभियान चला रखा है इसी कड़ी में लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों तथा मजदूरों का सत्यापन न कराने वाले मकान एंव दुकान मालिकों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें पुलिस टीम ने दो दर्जन से अधिक मकान एंव दुकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्रावाई करते हुए उनसे लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया।

 

बता दें कि लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने कोतवाली क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए और बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों तथा मजदूरों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं जिसके पालन में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़, मैन बजार,बंगाली कालोनी, बंजरी कम्पनी तथा देवरामपुर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों तथा दुकानों पर कार्य कर रहे मजदूरों के सत्यापन के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसके तहत गठित पुलिस टीम ने आज आकस्मिक रूप से इन क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया।


इस अभियान में पुलिस टीम ने करीब 300 से अधिक मकानों तथा दुकानों को चेक किया, जिसमें से दो दर्जन से अधिक मकान एंव दुकान मलिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था जिनका मौके पर पुलिस टीम ने पुलिस अधिनियम की धारा में 10-10 हजार रूपये का चालान उनसे एक लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया।।

इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया जिसके लिए टीमों का गठन किया गया था इन पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए का ज़ुर्माना वसूला है उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान जारी रहेगा।  वही पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज ,हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button