उत्तराखंडपिथौरागढ़

DM डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न शिविर

Camp concluded under the chairmanship of DM Dr. Ashish Chauhan

Camp concluded under the chairmanship of DM Dr. Ashish Chauhan
पिथौरागढ़/ दीपक जोशी की रिपोर्ट: तहसील गंगोलीहाट के राइका चहज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! शिविर में कुल 24 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से 16 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया! शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए !इस अवसर पर सड़क व पेयजल की समस्या प्रमुखता से लोगों द्वारा उठाई गई!

पीपलीनिगलटी- बडेना सड़क मार्ग निर्माण संबंधी समस्या को पुष्कर सिंह बुंगला, नंदन सिंह बुंगुला व दिनेश जोशी आदि द्वारा प्रमुखता से उठाया गया! वहीं हयात सिंह बबीता देवी, राजेंद्र सिंह आदि के द्वारा ग्राम पंचायत चहज, पीपली निगलटी व ड्यूलहडाकोट में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया तथा हैंडपंप लगाए जाने की मांग की गई!

क्षेत्रीयलोगों द्वारा जिलाधिकारी से क्षेत्र में पशु चिकित्सक की तैनाती की मांग किए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को चहज स्थित सरस मार्केट में सोमवार व मंगलवार को सप्ताह में 2 दिन बैठने के निर्देश दिए ताकि संबंधित क्षेत्र के पशुओं के विभिन्न रोगों की जांच व टीकाकरण आदि की कार्यवाही संभव हो सके!

इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा 10 आय प्रमाण पत्र, 8 जाति प्रमाण , 5 स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाये गये! ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 21 बीपीएल कार्ड व 5 लोगो की एसईसीसी सूची, पंचायती राज विभाग द्वारा 27 लोगों के परिवार रजिस्टर की नकल, समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 वृद्धावस्था पेंशन एवं 1 दिव्यांग पेंशन का आवेदन भरा गया, पशुपालन विभाग द्वारा 40 लोगों को विभिन्न पशु रोगों की दवा का निःशुल्क वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 111 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण तथा 21 लोगों को कोविड 19 टीकाकरण, कृषि विभाग द्वारा 7 लोगों को 13 कृषि छोटे यंत्र अनुदान पर व 3 लोगों को कृषि रसायन अनुदान पर तथा 4 लोगों के प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के प्रकरणों का समाधान किया गया!

इस अवसर पर डीएफओ केके रोशे, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, पीडी आशीष पुनेठा , जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी रितू टम्टा ,बीडीओ नवीन चंद तिवारी आदि उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button