उत्तराखंडराजनीति

लालकुआं: महगांई भत्ते का आदेश पर खुशी से खिल उठे चेहरे

Lalkuan: Faces blossomed with joy on the order of dearness allowance

Lalkuan: Faces blossomed with joy on the order of dearness allowance

लालकुआं @ Mukesh Kumar। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के कर्मचारियों को विगत 01 वर्ष का महगांई भत्ते अनुमन्य होने का आदेश जारी होने पर कोआपरेटिव मिल्क वर्कर्स यूनियन द्वारा दुग्ध संघ प्रबन्धन व दुग्ध विकास मंत्री का आभार व्यक्त कर मिष्ठान वितरित किया गया ।

इधर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने कर्मचारियों की विगत लम्बे समय से लम्बित महगांई भत्ते का शासनदेश जारी होने पर मा0 दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा व सचिव डेरी विकास विभाग का आभार व्यक्त किया गया ।

विदित है कि नैनीताल दुग्ध संघ कर्मचारियों की विगत 01 जुलाई 2021 से महगांई भत्ता लम्बित होने के कारण उन्हे लम्बे इन्तजार के बाद आज दिनांक 27 जून 2022 का सचिव डेरी विकास के आदेश के बाद 11 प्रतिशत महागाई भत्ते के आदेश जारी होते ही समस्त कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरित कर अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व सचिव डेरी विकास का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button