उत्तराखंड

उत्तराखंड: PCS परीक्षा में कोई भ्रष्टाचार की गूंज नहीं

उत्तराखंड में PCS परीक्षा का रिजल्ट इस बार बेहद चर्चाओं में हैं लेकिन ये गलत कारणों से नहीं अच्छे कारणों से हैं जी है एक तो इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रिकॉर्ड समय में इसका रिजल्ट घोषित कर दिया हैं वही दूसरी तरफ इस बार परीक्षा में धांधली के आरोप भी नहीं लगे हैं वरना आरोप लगते थे की आयोग के जिम्मेदार ही अपने लोगो की नियुक्ति कर डालते हैं लेकिन इस बार ऐसा बिलकुल नहीं हैं, ऐसा इसलिए भी संभव हो पाया क्यूंकि धामी सरकार ने बेहद ईमानदार माने जाने वाले पूर्व आईएएस राकेश शर्मा को जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की दी हैं।
राकेश कुमार की छवि उत्तराखंड से लेकर केंद्र तक में ईमानदारी के लिए मशहूर हैं ऐसे में काम को उसी ईमानदारी से करने का ही परिणाम हैं कि उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण परीक्षा में भ्रष्टाचार का नाम कोई नहीं लें पा रहा हैं क्यूंकि सबकुछ इस पारदर्शिता से हुआ हैं कि कोई उंगली तक नहीं उठा सकता

ऐसा नहीं हैं कि आयोग के सदस्यों और उससे जुड़े जिम्मेदारो के रिश्तेदारों ने परीक्षा नहीं दी उन्होंने परीक्षा दी लेकिन सलेक्शन नहीं हो पाया वो अगली बार मेहनत करके परीक्षा में फिर शामिल होंगे लेकिन इससे पता लगता हैं कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अब अध्यक्ष ही नहीं सभी ईमानदारी से काम कर रहें हैं।
आइए आपको Uttarakhand PCS Prelims Result -के महत्वपूर्ण फैक्ट बताते हैं जिससे आपको परीक्षा कि पारदर्शिता का अंदाजा हो जाएगा।
1 – Mr. Sundar Lal Semwal (Examination Controller – UKPSC) – son couldn’t qualify
2 – Mr. Karmendra Singh (Secretary UKPSC) – niece couldn’t qualify
3 – Mr. Anil Kumar Rana (Member UKPSC) – daughter couldn’t qualify
4 – Ms. Richa Gaur (Member UKPSC) – nephew couldn’t qualify

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button