उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कार्यदायी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक कर आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

देहरादून, 19 सितम्बर 2025
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी विभागों के अधिकारियों को दे दिये गये हैं। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों के डीपीआर शीघ्र तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने कहा गया है। क्षेत्र के तीनों विकासखण्डों में प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिये 26 करोड़ की धनराशि की गई है, जिसमें से 2 करोड़ की धनराशि टोकन मनी के रूप में जारी कर दी गई है, शेष धनराशि मोटरामार्गों के स्वीकृत डीपीआर के अनुरूप जारी की जा रही है।

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। जिसमें शासन के अधिकारियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग व ब्रिडकुल के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें क्षेत्र के अंतर्गत क्षतिग्रस्त मोटरमार्गों जगतपुर-बुंगीधार-नागचुलाखाल-महलचौरी, थलीसैण-मासौ-पीठसैण-जगतपुरी, सांकरसैण-बगड़ बरसीला, खिर्सू-खेड़ाखाल तथा डुंगरीपंथ-छातीखाल मोटरमार्गों के पुनर्निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र के क्षतिग्रस्त 27 मोटरमार्गों में से 26 पर यातायात बहाल कर दिया गया है। जबकि एक मोटरमार्ग पर कार्य गतिमान है। उन्होंने बताया कि अधिकतर मोटरमार्गों की डीपीआर तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को उपलब्ध करा दी है ताकि शीघ्र धनराशि जारी की जा सके। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग को आपदा मद से प्रथम चरण में प्राप्त रूपये 2 करोड़ की धनराशि श्रीनगर, पाबौं व बैजरों प्रखण्डों को आवंटित कर दी गई है ताकि आवश्यक निर्माण कार्यों शीघ्र शुरू किये जा सके।

बैठक में अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, एमडी ब्रिडकुल एन.पी सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग खण्ड बैजरों के अधीशासी अभियंता उपस्थित रहे, जबकि निर्माण खण्ड श्रीनगर व पाबौं के अधीक्षण अभियंता ने बैठक में वुर्चअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

*वी.पी. सिंह बिष्ट*
जनसम्पर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी
माननीय कैबिनेट मंत्री।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button