उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव : आज से शुरू हुई प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, आयोग ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम, यहाँ देखें आदेश 👇👇

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव : आज से शुरू हुई प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, आयोग ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम
देहरादून, 14 जुलाई 2025:
उत्तराखंड में पंचायत उपचुनावों को लेकर चुनावी गतिविधियों में तेजी लौट आई है। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में प्रतीक आवंटन प्रक्रिया को बहाल करते हुए एक संशोधित आदेश जारी किया है।
पूर्व में दिनांक 13 जुलाई 2025 को आयोग के आदेश संख्या 1759/रा०नि०आ० अनु0-2/4324/2025 के माध्यम से, रिट याचिका संख्या 503 (एम०बी०) 2025 – शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य में 11 जुलाई 2025 को पारित आदेश की स्पष्टता (Clarification) प्राप्त होने तक, 14 जुलाई 2025 को होने वाली निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही को दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
अब, माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा 14 जुलाई 2025 को हुई सुनवाई में आयोग को स्पष्ट निर्देश प्राप्त होने के पश्चात, आयोग ने निर्णय लिया है कि निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही आज 14 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक संचालित की जाएगी।
इसके साथ ही, शेष प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई 2025 को प्रातः 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक पूरी कराई जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आयोग की अधिसूचना (संशोधित) संख्या 1303/रा०नि०आ० अनु0-2/4324/2025 दिनांक 28 जून 2025 को इस सीमा तक संशोधित माना जाए, एवं शेष संपूर्ण चुनावी प्रक्रियाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी।
यह आदेश समस्त जिलाधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, सचिव पंचायतीराज एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से भेज दिया गया है ताकि पंचायत चुनावों की प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सके।