Big Breaking: देर रात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त , देखें वीडियो👇👇

हल्द्वानी :- हल्द्वानी से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से सम्बंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार की देर रात हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस कार दुर्घटना में हरीश रावत घायल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री की कार दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में काशीपुर के अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर जा टकराई और हादसे का शिकार हो गई । उस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई बताई जा रही है गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।
इस कार दुर्घटना में कार में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी तुरंत मौके पर पहुंचे। सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया देर रात 3 बजे हरीश रावत जी अपने सारे टेस्ट कराकर अपने होटल की तरफ रवाना हो गए हैं।