देहरादून : यहां महिला के साथ हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा,लूट के समान सहित 1 शातिर गिरफ्तार

देहरादून :- दिनांक: 03-10-23 की प्रात: समय लगभग 00:45 बजे मोहित नगर, थाना बसन्त विहार निवासी श्रीमती नम्रता बोहरा पत्नी श्री सुनील कुमार बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर नगदी व ज्वैलरी लूट ली गयी थी।
तहरीर दर्ज होने के बाद घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसन्त विहार को 48 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करने के दिये थे निर्देश। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को 24 घण्टे के अंदर ही अंदर दिनांक: 03/ 04-10-23 की रात्रि में काली मन्दिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी तथा घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ आया दून पुलिस की गिरफ्त में।
एसएसपी_देहरादून_अजय_सिंह (IPS) द्वारा स्वंय महिला के घर जाकर उनसे की मुलाकात, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना के त्वरित खुलासे पर एसएसपी देहरादून का जताया आभार।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर बदमाश अभियुक्त एक शातिर किस्म का है अपराधी, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में गैंगस्टर सहित लूट, चोरी व अन्य अपराधों के दर्ज हैं कई अभियोग। अभियुक्त कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था अभियुक्त, बाहर आते ही दिया लूट की घटना को अंजाम
महिलाओं की सुरक्षा दून पुलिस की प्राथमिकता है, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही तथा उन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये हैं: अजय सिंह (IPS) एसएसपी देहरादून
🔶घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसन्त विहार को 48 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करने के दिये थे निर्देश और निर्देशो पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए दून पुलिस ने अपराधी को 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
🔴अभियुक्त का नाम व पता
– अंकित ठाकुर उर्फ गटर पुत्र अनिल ठाकुर निवासी शास्त्री नगर खाल, 369/1 इंदिरानगर, थाना बसंत विहार, उम्र 29 वर्ष
🔶बरामदगी🔶
{1} हाथ के कड़े सुनहरे रंग- 04
{2} गले की चैन मय हीरा जड़ित सुनहरे रंग- 01 जोड़ी
(3) गले की चैन मय लोकेट सुनहरे रंग- 01 जोडी
{4} कान के टॉप हीरा जड़ित सुनहरे रंग- 01 जोड़ी
(5) कान का टॉप सुनहरे रंग का – 01 जोड़ी
{6} कान का बुदा सुनहरे रंग के – 01
{7} हाथ की घड़ी फौसिल कम्पनी – 01
{8} घटना में प्रयुक्त चाकू – 01
{9} नगदी = 30000 /=₹
(बरामद ज्वैलरी की कुल अनुमानित कीमत लगभग 7,30,000/- रूपये)
SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 10000/- ₹ के पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है