उत्तराखंड

Accident:यहां कार हुई सड़क हादसे का शिकार,फायर ब्रिगेड के जवानों ने खिड़की काटकर किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

 रामनगर : आज मंगलवार की सुबह लगभग सवा 4 बजे चिलकिया पावर हाउस रामनगर में एक कार नंबर UK19TA 0722 का एक्सीडेंट हो गया जिससे उसमें बैठे 5 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची रामनगर फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति प्रताप सिंह के दोनों पैर गाड़ी में फंस गए हैं। फायर ब्रिगेड टीम द्वारा कटर की सहायता से खिड़की काटकर प्रताप सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया गया व 108 की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुँचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि नारायण विहार दिल्ली से जगतपुरी नागचुला पौड़ी उत्तराखंड आ रही गाड़ी के चालक को नींद आ जाने के कारण गाड़ी डिसबैलेंस होकर रोड के साइड में गड्ढे में जा गिरी जिस कारण गाड़ी में बैठे 4 लोगों को चोट आ गई तथा ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति प्रताप सिंह सन ऑफ जगरीक सिंह के दोनों पैर एक्सीडेंट के कारण फंस गए। गनीमत रही कि एक्सीडेंट होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और गाड़ी में फंसे व्यक्ति को भी समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम की तत्प्रता से बचा लिया गया।

  1. हादसाग्रस्त गाड़ी में सवार व्यक्तियों के नाम –

महेशी देवी
मन्नू रावत पुत्र मान सिंह रावत
प्रताप सिंह पुत्र जगरीक सिंह
गौरव पुत्र भूरे सिंह
गणेश पुत्र तारा दत्त

फायर ब्रिगेड की टीम में ये रहे शामिल :

एसएफएम मदन सिंह राणा,
ड्राइव -रमेश चंद्र बंगारी,
फायर मैन- रविंद्र कुमार,
फायर मैन- हरकेश सिंह
फायर मैन- महमूद अली शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button