यहां प्रेमी जोड़े ने हाथ बांधकर नहर में लगा दी छलांग, शादी के लिए परिजनों के नही मानने पर उठाया यह खौफनाक कदम

रुड़की :- सोलानी पार्क में काफी देर बैठकर बात कर रहे एक प्रेमी व प्रेमिका दोनों ने सैलोटोप से अपने हाथ बांधे और इससे पहले की आसपास के लोग कुछ समझ पाते उन्होंने गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचाया तो पास ही में दुकान लगाने वाला जलवीर मोनू व सूचना मिलने पर पास में ही स्थित जल पुलिस चौकी से पहुंची जल पुलिस दोनों को बचाने हेतु गंगनहर में छलांग लगा दी कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवक व युवती को गंगनहर से बाहर निकाला।
गंगनहर से निकालने के बाद पुलिस ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन दोनों की शादी के लिए नही मान रहे थे। इसी वजह से दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एक युवक और युवती सोलानी पार्क के पास पहुंचे। यहां पर दोनों काफी देर तक बैठकर आपस में बाचतीत करते रहे। इस बीच दोनों ने एक साथ अपने-अपने हाथ टेप से बांध लिए और गंगनहर में छलांग लगा दी।
कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि युवती रुड़की की रहने वाली है और युवक कासगंज लखनऊ का रहने वाला है दोनों अपने घरवालों द्वारा शादी के लिए नही मानने पर नाराज थे जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।