देहरादून (हत्या): यहां बस इतनी सी बात पर कलयुगी बेटे ने गला दबाकर कर दी मां की हत्या, जानें क्या थी वो बात!

देहरादून: देहरादून से एक कलयुगी बेटे की अपनी जन्मदाता मां की हत्या की बेहद भयानक और शर्मनाक खबर सामने आ रही है। मृतका चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में निवास करती थीं। बेटे द्वारा मां की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात बेटे अजय से मृतका चंद्रा देवी की बहस हुई थी। बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को कॉल कर सूचना दी कि उनकी मां ने सुसाइड कर लिया है। छोटे भाई की बात सुन बड़े भाई को विश्वास नहीं हुआ। बड़े भाई ने आशंकित होकर यह बात पिता को बताई। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर है।
पुलिस ने जब आरोपी बेटे अजय से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अजय को अल्सर की बीमारी थी। उसने रात को इंटरनेट पर देखा की अल्सर स्लो पॉयजन से होता है। अपनी बीमारी की घबराहट की वजह से रात को उसने अपनी मां से बहस शुरू कर दी और तैश में आकर गला दबाकर माँ की हत्या कर डाली।