उत्तराखंड

लापता नाबालिग बालिका का शव किच्छा के पास बरा के जंगल से बरामद

ग्रामीणों ने चौकी में काटा हंगामा

Missing minor girl’s body recovered from Bara’s forest near Kichha

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:लालकुआं: हल्दुचौड़ के खड़कपुर गांव से लापता नाबालिग बालिका का शव किच्छा के पास बरा के जंगल में बरामद किया गया है, बालिका की गला रेत कर हत्या की गई है। इधर ग्रामीणों ने हल्दुचौड़ चौकी में प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

हल्दुचौड़ के खड़कपुर निवासी खीम राम की 17 वर्षीय पुत्री अंजली उर्फ प्रिया गत 3 अगस्त को अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने 4 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस बालिका की तलास कर रही थी, इधर शनिवार की प्रातः पुलिस ने किच्छा बरा के पास जंगल में बालिका का शव बरामद किया है, जिसका गला रेत कर हत्या की गई है, मामले में पुलिस ने किच्छा निवासी दो युवकों को भी हिरासत में लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

इधर बालिका का शव बरामद होने के बाद ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, पूर्व प्रधान भास्कर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने हल्दुचौड़ चौकी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया है, ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button