उत्तराखंडवीडियो

मसूरी: जाली प्रमाण पत्रों पर नौकरी पाने का लगाया आरोप

रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी : नगर पालिका परिषद मे पर्यटन प्रभारी के पद पर कार्यरत कर्मचारी के जाली प्रमाण पत्रों पर नौकरी पाने की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर दीपक सक्सेना ने अपर निदेशक शहरी विकास एव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को लीगल नोटिस दिया है जिसमें 15 दिनों के अंदर जांच कर पर्यटन प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होना पड़ेगा।

दीपक सक्सेना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विनोद कुमार पुत्र रामचरण ने नगर पालिका में जाली मार्कशीट देकर नौकरी हासिल की है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने जो शिक्षा के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे वे नेट से निकाले गये प्रमाण पत्रों के भिन्नता है जिसकी जांच के लिए वर्ष 2019 से लगातार एसडीएम व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से जांच की मांग की जाती रही है उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी का एक पत्र 8 अगस्त 2019 अपर सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें अवगत कराया गया कि वर्णित विनोद कुमार द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों को सही बताया लेकिन 6 अपै्रल 2022 को उप सचिव माध्यममिक शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी ने एक पत्र जारी किया जिसमें अवगत कराया गया कि उनके कार्यालय से 8 अगस्त 2019 को कोई पत्र जारी नहीं किया गया।

वहीं जिन विद्यालयों की विनोद कुमार ने हाई स्कूल की मार्कशीट से अपनी नौकरी में प्रस्तुत की उसमें नेट वाली सही है यह वंशी बाजार इंटर कालेज नवा नगर बलिया से जारी की गई लेकिन मार्कशीट अनुक्रमांक उनके विद्यालय का है लेकिन जो अंक पत्र विनोद कुमार ने लगाया वह असत्य व गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया
वहीं इंटर की मार्कशीट जनता इंटर कालेज नवा नगर बलिया से जारी की गई वह भी गलत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button