यहां संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मृत पाए गए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक,जांच माब जुटी पुलिस
अल्मोड़ा: खबर अल्मोड़ा से सामने आ रही है यहां के प्राथमिक विद्यालय चौकुनी में तैनात शिक्षक रमेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्य हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार चौकुनी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में तैनात रमेश सिंह (43) जब मंगलवार की सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि रमेश बेसुध अवस्था में कमरे के अंदर पड़े हुए थे। शिक्षक को इस स्थिति में देखकर वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत प्रधान मनोज सिंह ऐरड़ा को सूचित किया गया तथा प्रधान मनोज सिंह द्वारा तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी मजखाली कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर परिवार को सौंप दिया गया है। घटना के समय कमरे में खून की उल्टी भी पाई गई। उन्होंने बताया कि शिक्षक के संदिग्ध अवस्था मे कमरे के अंदर मृत पड़े होने की वजह से इस मामले की गहन जांच की जा रही है।