
मौसम अलर्ट : उत्तराखंड में 1 फरवरी से मौसम के बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं । आज बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड के 5 पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
वहीं अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश अब तक सूखी ठंड से जूझ रहा था अब बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जारी अपडेट के अनुसार लगभग ढाई महीने के बाद उत्तराखंड में आज से तापमान में गिरावट के बाद मौसम बदल सकता है। दून में मंगलवार को सुबह हल्का कोहरा और धुंध छाने से कंपकंपी बढ़ गई व शाम होते होते बारिश ने भी दून को अपनी बौछारों से भिगो दिया वहीं, अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरे का प्रकोप जारी रहा। हालांकि पिछले दिनों बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठा।
पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने लगे हैं। जिससे बारिश की संभावना भी दिख रही है। नवंबर महीने की शुरुआत से ही उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी बनी हुई है। नवंबर में हल्की बारिश हुई थी लेकिन तब से बारिश और बर्फबारी के लिए प्रदेश के लोग तरस गए हैं। मैदानी क्षेत्र में कोहरा और पहाड़ों में पाले ने लोगों की मुश्किल में बढ़ाई हुई है। देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.9 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया व शाम को बारिश की शुरुआत हुई। उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान 22.6 और न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।