उत्तराखंडशिक्षा

UKSSSC प्रकरण: पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी तक पहुंची जांच

UKSSSC परीक्षा लीक मामला: अब तक 23!दिनेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड A. E. O. गिरफ्तार

UKSSSC Case: Investigation reached to retired officer in Pantnagar University

Report/- Rajat Kumar: एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ और साक्ष्य/इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी,रिटायर्ड A. E. O.(असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त वर्तमान में कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में रहता है।

उपरोक्त अभियुक्त वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य हेतु लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगो से जुड़ा था।

जहा से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए जिसकी एवज में अस्सी लाख रुपए मिले थे।

पूछताछ उपरांत महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही है जिसमे भविष्य में और लोगो की गिरफ्तारी संभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button