उत्तराखंड

ब्रेकिंग: वन विभाग टीम ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध लकड़ी को किया बरामद

-forest-department-team-took-major-action-against-illegal-timber-smugglers

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : तराई पूर्वी गोला रेंज कि वन विभाग टीम ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई” प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध लकड़ी को किया बरामद।

मोटाहल्दू क्षेत्र से 71 पाउच कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

तराई पूर्वी गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के निर्देशन में विभागीय टीम ने कि बड़ी कार्रवाई” प्रतिबंधित पेडों के 7 आरी से कटे गिल्ट़ों को किया बरामद” मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई।

CM धामी ने बनबसा से टनकपुर तक किया रोड शो, जमकर उमड़ा जनसैलाब

वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालकुआ क्षेत्र के पुराना बिंदुखत्ता निवासी कैलाश मिश्रा पुत्र गोवर्धन मिश्रा के खेत में छापेमारी कर बरामद किये 7 आरी से कटे अवैध लकड़ी के गिल्टे” तस्कर फरार”वन विभाग ने गिल्ट़ो को किया जब्त।

हल्द्वानी: विभिन्न संस्थाओं ने सहभाग कर किया दो सौ सत्रह यूनिट रक्तदान

वन विभाग कि टीम ने अज्ञात लकड़ी तस्करों खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा किया पंजीकृत” तस्करों कि तलाश जारी”लकड़ी को कार्यालय में लाकर किया सीज।

कार्रवाई के दौरान गोला रेंज के वन दरोगा भोपाल सिंह जीना , वन दरोगा भुवन चंद तिवारी, वन आरक्षी पान सिंह मेहता व नीरज सिंह रावत रहे मोजूद।

वन विभाग कि टीम द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की कीमत हजारों रुपए में है ” फिलहाल वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है” जिनकी धरपकड़ जारी है ” क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कटान एंव अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा–आर पी जोशी वनक्षेत्राधिकारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button