देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए लागातार काम कर रही है।
वही भारत की सेना ने हमेशा अपने शौर्य और पराक्रम से देश का मान बढ़ाया है।
इस दौरान (उत्तराखंड सरकार) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महापौर देहरादून नगर निगम मेयर गौरव गोयल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कई माननीयगण आदि उपस्थित रहे!