चमोली :- कल जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के चमोली जिले के एक लाल के शहीद होने की दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आज जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के दोनाड़ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं व 2 जवान गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं । शहीद 5 जवानों में एक शहीद चमोली जिले से भी है शहीद जवान का नाम नायक बीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह है। सेना के वाहन पर हुए कायराना आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के मिलते ही परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नारायण बगड़ विकासखण्ड के बमियाल गांव के रहने वाले बीरेंद्र सिंह भारतीय सेना की 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। शहीद बीरेंद्र सिहं अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार नायक बीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर रुड़की लाया जा रहा है वहां से शुक्रवार शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
आतंकी हमले में शहीद बीरेंद्र सिंह के पिता एक किसान और माता गृहणी है। बीरेंद्र के बड़े भाई भी सेना की आइटीबीपी शाखा में तैनात हैं व बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सभी भाई बहनों में शहीद बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे।