रुड़की: रोटरी क्लब के तीन दिवसीय होने वाले शिविर में 9, 10, 11 दिसंबर को प्रत्येक दिन रहेगा 30-30 लोगों का टारगेट: सचिन गुप्ता
आज होटल लोटस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब रुड़की के प्रेसिडेंट रोटेरियन अशोक अरोड़ा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर विकलांग एवं चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर यूनिट प्रेसिडेंट सुरेश गांधी जी व जयपुर फुट रोटेरियन बलदेव अरोड़ा जी बॉम्बे नॉर्थ की हेल्प से रुड़की में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग का कैंप लगाया जा रहा है ।
कमेटी चेयरमैन रोटेरियन सचिन गुप्ता जी ने बताया कि तीन दिवसीय होने वाले इस शिविर में 9, 10, 11 दिसंबर को प्रत्येक दिन 30-30 लोगों का टारगेट रखा गया है जिसमें लगभग 100 से ऊपर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर मे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो।
इस अवसर पर कमेटी के co. chariman रोटेरियन गगन सरीन, संरक्षक रोटेरियन सुभाष सरीन जी,रोटेरियन प्रेम मोहन जी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन वंदना मोहन जी,सचिव् रोटेरियन वीरेंद्र जैन जी, कोषाध्यक्ष राजेश चंद्र जी, रोटेरियन विनय शर्मा जी, रोटेरियन संजीव सैनी जी, रोटेरियन पी सी सैनी जी, रोटेरियन प्रेम सैनी जी, रोटेरियन नवीन बंसल जी, रोटेरियन जावेद इकबाल जी, रोटेरियन मनोज जैन, रोटेरियन अलका मित्तल जी, रोटेरियन रीना नैथानी जी, रोटेरियन दीपिका सैनी जी, रोटेरियन वीरेंद्र शर्मा जी रोटेरियन नीलम शर्मा जी रोटेरियन जाहिर अहमद जी रोटेरियन तरुण सिंघल जी आदि सभी लोग शिविर में उपस्थित रहे.