उत्तराखंड

समाजसेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड ने किया पेंट का सामान दान

समाजसेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड ने किया पेंट का सामान दान

 

आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल मैं एक समारोह में प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया जी को विद्यालय के लिए समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर वन विभाग के रेंजर मुकुल शर्मा जी अधिशासी अभियंता जल संस्थान हल्द्वानी अशोक कटारिया तिवारी टूरिस्ट होटल के मालिक प्रदीप तिवारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी डीडी पागर्ती जी द्वारा पेंट का सामान दान किया गया जिसमें लाल पेंट 42 लीटर 60 लीटर इमशनल पेंट 6 लीटर तारपीन का तेल 5 किलो पुट्टी 5 किलो पीओपी 6 पेंट ब्रश 100ml पीला स्टेनर संपूर्ण पेंट का सामान ₹25 हजार रुपयों मैं आया विद्यालय के लिए पेंट करने के लिए पेंटर जिसकी मजदूरी ₹22 हजार रुपया जो हल्द्वानी के व्यवसाई सुलभ खंडेलवाल द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है क्योंकि विद्यालय में 15 कमरे लेट्रिन बाथरूम वह किचन संपूर्ण विद्यालय मैं पेंट होना हैं।

आज विद्यालय समारोह में प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया दीपक शर्मा ललित मोहन तिवारी हेमंत सिंह गोनिया आर एस खंपा दीप्ति दीगारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ध्यान सिंह नेगी हीरा संभल बालम संभल ललित मोहन संभल मौजूद थे सभी लोगों ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें विद्यालय में योगदान के लिए धन्यवाद भी किया समाजसेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर समाज हित के कार्यों के लिए लोगों के सहयोग से इस तरह के कार्य कराए जाते हैं।

आप भी इस पुनीत कार्य पर समाज हित पर साथ देकर जनहित पर मदद करें यही सच्ची मानवता है मदद करने के लिए आप मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं इस विद्यालय पर अब तक हम ₹8 लाख का सामान दान कर चुके हैं क्योंकि इस विद्यालय को हमने गोद लिया है और भी क्षेत्र के विद्यालय हमने गोद ले रखे हैं जहां पर हम इस तरह की मदद करते हैं हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं बस समाज हित पर यह कार्य होता है मेहनत और ईमानदारी से यही हमारा मकसद है यही हमारा संकल्प है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button