उत्तरकाशी

हत्या या आत्महत्या: यहां होम स्टे में मिली अमृता रावत की फंदे से लटकी लाश मिलने के मामले में जांच में जुटी पुलिस, 5 सदस्यीय टीम गठित

अंकिता की मौत के एक साल बीत जाने के बाद भी जहां उसकी मौत का खुलासा नही हो पाया है वही अब 3 डिबा पहले होंम स्टे में फंदे से लटकी मिली अमृता रावत की मौत का भी खुलासा नही हो पा रहा है। उत्तरकाशी के संगमचट्टी के भंकोली निवासी अमृता रावत की कफ़लों ग़ांव स्थित एक होंम स्टे में हुई मौत के मामले में एसपी अर्पण यदुवंशी ने एसआईटी जांच बिठा दी है। उन्होंने सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित की है, जो पांच दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

मृतका के पिता की तहरीर पर मनेरी थाना में रिजॉर्ट मालिक और उसके कुक मैन के खिलाफ हत्या का मामला किया गया है। एसआईटी जांच टीम आरोपियों से मामले में गहन पूछताछ कर रहा है। शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर संगमचट्टी क्षेत्र के क्यारी गाड़ के नजदीक स्थित एक रिजॉर्ट में 18 वर्षीय अमृता संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकी मिली।

बता दें कि मृतका अमृता की लाश जिस कमरे में मिली उसमे अंदर से कुंडी भी नही लगी हुई थी और जिस रस्सी से शव लटका था वह भी बहुत कमजोर थी व उसके पांव जमीन से को छू रहे थे। ऐसे में आत्महत्या नहीं मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। रिजॉर्ट स्वामी अनिल कुड़ियाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो और फोटोग्राफी कर शव को नीचे उतारा। इसके बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार को दिनभर परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा भी काटा और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

अमृता की मौत के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। मामले की जाचं के लिए एसआइटी टीम का गठन कर दिया गया है। मौत के मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। रिजॉर्ट को सील कर दिया गया है।:- अर्पण यदुवंशी, एसपी उत्तरकाशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button