विधायक उमेश कुमार ने करवाया 62 जोड़ों का सामूहिक विवाह
रुड़की/देहरादून @ शगुफ्ता : नेहरू स्टेडियम में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।विवाह समारोह को हिंदू मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने मंच से कहा कि इस बार 62 अलग-अलग समुदाय के युवक-युवतियों के विवाह समारोह हित करवाया गया है। और इसी वर्ष अक्टूबर नवम्बर में 101 और अगले वर्ष 202 कन्याओं का विवाह करवाने का लक्ष्य हैं।
उन्होंने कहा कि जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है और विश्वास है कि ऐसा प्यार बना रहेगा आगे भी बना रहेगा। उमेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को कुछ लोग राजनीति का नाम दे रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर यह राजनीति है तो मुझे पसंद है और सभी नेताओं को ऐसी राजनीति करनी चाहिए।
ताकि इस बहाने निर्धन कन्याओं का भला हो और कई पिता कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम के सहयोग के लिए आभार जताया। कहा कि खानपुर की जनता ने उनके ऊपर बाहरी होते हुए भी भरोसा जताया था उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति के आभारी हैं।बसपा महासचिव एवं समाजसेवी सोनिया शर्मा ने नवदंपत्तियों को शुभकामनाएं दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आए सर्वसमाज के लोगों का वह आभार व्यक्त करती हैं। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार व बसपा नेता सोनिया शर्मा ने सभी नव युगल जोड़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक उमेश कुमार द्वारा सभी विवाहित जोड़ों को घरेलू सामान भी उपलब्ध करवाया गया। सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को सम्मान सहित भोजन भी परोसा गया।