उत्तराखंड

लालकुआं: मृतक के परिवार से मिले आयोग के उपाध्यक्ष

Lalkuan: Vice-Chairman of the commission met the family of the deceased

रिपोर्टर, मुकेश कुमार/- लालकुआं:- लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बेरीपढ़ाव स्थित खड़कपुर में दलित युवती की हत्या के मामले को लेकर आज उत्तखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी.गौरखा और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशपाल आर्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ लालकुआ कोतवाल डी.आर.वर्मा नायब तहसीलदार राजीव वर्मा भी साथ थे वही आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी गोरखा ने मृतक अंजलि के परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बात की और घटना के सभी साक्ष्यों पर चर्चा की। वही मृतका के परिजनों से मिलने के बाद आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा ने लालकुआ कोतवाली मे पुलिसकर्मियों की समीक्षा बैठक ली।

बताते चलें कि बिगत 22 अगस्त को खड़कपुर निवासी खीम राम की पुत्री अंजलि आर्य (18 ‌वर्ष) की किच्छा के समीप बरा के जंगल में हत्या के बाद शव फेंक दिया गया था पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था इस मामले को लेकर क्षेत्र में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है।

गुरुवार को खड़कपुर पहुंचे उत्तखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी.गोरखा ने मृतक अंजलि के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी साथ ही समाज कल्याण कि ओर से 8 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को देने की बात कि उन्होंने कहा कि यहां राशि परिवार के लिए बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार से मुआवजे के लिए बात करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो केश को लेकर फास्ट ट्रेक कोर्ट में जायेंगे उन्होंने इस कांड में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का विश्वास दिलाया और पीड़ित परिवार के न्याय को लेकर साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि इस मामले कि जांच लालकुआ पुलिस से हटाकर भवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी को उन्होंने दे दिये है उन्होंने कहा कि इस लिए उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज दिया है उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग पीडि़त परिवार के साथ है उन्होंने कहा कि मामले में जो दोषी है उनको कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button