उत्तराखंड

लालकुआं: सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में छापेमारी कर प्लांटों का औचक निरीक्षण

Lalkuan: Surprise inspection of plants by raiding Century Pulp and Paper Mill

रिपोर्ट मुकेश कुमार-लालकुआं: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर बनाई गई समिति पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने आज सेंचुरी पेपर मिल में औचक निरीक्षण कर मिल के ईटीपी प्लांट में पानी के सैंपल भरे, तथा विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण करने के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी, इस मौके पर उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से आज से मिल में प्रदूषण मापक यंत्र लगाने के निर्देश दिए।

यहां उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति के अध्यक्ष एवं घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह, सदस्य एवं विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और सदस्य एवं विधायक लालकुआं डॉ मोहन बिष्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सेंचुरी मिल से फैल रहे प्रदूषण को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में छापेमारी कर तमाम प्लांटों का औचक निरीक्षण किया, तथा से मिल के ईफुलेंट ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचकर पानी का सैंपल भी भरा।

सेंचुरी पेपर मिल परिसर में लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण एवं कार्यवाही करने के बाद उक्त दल सेंचुरी पेपर मिल के बाहर आकर वार्ड नंबर 5 स्थित सुभाष नगर की कई गलियों में भी घूमता रहा।,

इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों से विस्तृत बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं भी पूछी। वार्ड नंबर 5 के लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल से निकल रहे प्रदूषण को लेकर गहरी नाराजगी एवं आक्रोश व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह लोग सबसे ज्यादा प्रदूषण से प्रभावित हैं। छतों में कपड़े सुखाना तक मुश्किल हो गया है, उन्होंने अभिलंब प्रदूषण पर लगाम लगाने की जोरदार मांग की। निरीक्षण के पश्चात छापामार दल नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचा, जहां बैठक करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की गई।

समिति के अध्यक्ष शक्ति लाल शाह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शनिवार की सुबह से सेंचुरी मिल परिसर में प्रदूषण मापक संयंत्र लगाकर वहां से हो रहे प्रदूषण की जांच करें, साथ ही उन्होंने मिल से आने वाली गंध, धुआं और ध्वनि की भी जांच कराने को कहा उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार को भी निर्देश दिए कि वह प्रदूषण की जांच को लेकर की जा रही कार्रवाई पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखें, तथा जांच के दौरान कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए।

इस दौरान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ डीके जोशी, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एससी जोशी, अवर अभियंता शुभम गोसाई, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह, तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। बैठक के दौरान पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत ने कहा कि सेंचुरी के प्रदूषण से जीना मुहाल हो गया है, मिल में लगे अत्यधिक आर्टिजन जहां क्षेत्र के पानी का जलस्तर कम कर रहे हैं, वहीं तेज आवाज और निकल रही दुर्गंध से लोगों का जीना हराम हो चुका है, शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने से लोग हताश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button