आंधी का कहर : यहां आंधी तूफ़ान से पेड़ गिरने की वजह से 01 व्यक्ति की मौत व 12 लोग घायल
अल्मोड़ा : शनिवार को दोपहर में आए अंधड़ के दौरान जनपद अंतर्गत रानीखेत क्षेत्र में पेड़ गिरने से 03 हादसों में 01 की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। रानीखेत में चल रहे उर्स मेले में शनिवार दोपहर के समय आए जबरदस्त आंधी-तूफान से पेड़ गिरने से हादसा हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 08 गंभीर घायल हो गए। शनिवार को दोपहर में आए अंधड़ के बीच कई दुकानों के टेंट उखड़ गए। वहीं, एक विशाल पेड़ गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रानीखेत में चल रहे उर्स मेले के बीच अचानक तेज आंधी-तूफान आने से अफरा-तफरी मच गई। धूल भरी आंधी के साथ कई दुकानों में लगे तिरपाल उखड़ गए। लोग कुछ कर पाते इससे पहले एक विशाल पेड़ जोरदार आवाज के साथ मेला स्थल पर गिरा। जिसमें कई लोग दब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। 08 लोग घायल हैं। घायलों में कृष्णा (15 वर्ष) पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत, सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर, हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत, मेघा (21 वर्ष) पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, राजपाल (52 वर्ष) पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर, कमरू खान पुत्र अब्दुल राशिद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर, नबी अहमद (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश, नासिर (26 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें हायर सेण्टर रेफेर किया जा रहा है। संजू देवल पुत्र रामचंद्र उम्र 50 वर्ष निवासी रामपुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं एक और अन्य जगह पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ व उसमे सवार लोग घायल हो गए हैं। यह दूसरा हादसा यहां ग्राम झलोरी के पास हुआ है यहां भी एक वाहन में पेड़ गिरने से रिया उर्फ रिदिमा (13 वर्ष) पुत्री शंकर दत्त, हंसी देवी (70 वर्ष) पत्नी हरिदास, किरन पत्नी खीमानंद निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा और गनियाद्योली में पेड़ गिरने से पीतांबर पुत्र देवी दत्त निवासी गनियाद्योली घायल हो गए।