हरिद्वार : नाबालिक किशोरी की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़ सामने , एक युवक कर रहा था लगातार ब्लैकमेल

हरिद्वार : ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले किशोरी के आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में अब नाबालिग मृतका की बहन ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मोहल्ला पाठकवाड़ा निवासी मनोज चौहान की नाबालिग पुत्री ने 27 फरवरी को घर के अंदर फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, घटना के वक्त उसकी बहन और मां घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
अब इस मामले में मृतका की बहन कृतिका चौहान ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि उस दिन रुद्राक्ष वर्मा नाम के युवक ने उसे फोन कॉल करके बताया कि उसे घर जाकर अपनी बहन को देखना चाहिए आनन फानन में जब वह अपने घर पहुंची तो उसकी बहन फांसी के फंदे से लटकी मिली थी।
आरोप है कि युवक उसकी बहन से काफी समय से संपर्क में था। बहन का मोबाइल फोन देखने पर सामने आया था कि रुद्राक्ष उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और रुपये की डिमांड कर रहा था।
आरोप लगाया कि बहन ने उसे ऑनलाइन कई दफा पैसे भी दिए थे। यही नहीं बहन को घर से भागने का दबाव बनाकर अक्सर हत्या की धमकी देता था। इसके साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाता था। आरोप है कि युवक के कारण उसकी बहन ने आत्महत्या की है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।