सुबोध राकेश जी के जन्मदिन के उपलक्ष में जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से लगाया गया नेत्र व रक्तदान शिविर

भगवानपुर 05 जुलाई 2025
*भगवानपुर।* आज भगवानपुर नगर पंचायत स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश के जन्मदिन की शुभ अवसर पर भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश के साथ सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया। और सैकड़ो लोगों ने अपने नेत्र जांच कराई सभी समर्थकों ने उनको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।
भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम करने एवं गरीब लाचार व्यक्ति की मददत करने से मन को संतुष्टी मिलती है ओर हम इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहते है ओर सभी नेताओ को इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जनता सेवा करनी चाहिए ।
इस अवसर पर सुमित प्रजापति, सौरभ प्रजापति, राहुल अरोड़ा, मयंक कुमार, दीवाकर चौधरी, अनाम नाज, प्रियका, विकास, नितिन प्रधान, अंकित त्यागी,शेर सिंह,जॉनी प्रधान, नीटू मांगेराम,ओम कुमार प्रजापति, रोहित कुमार,रजनीश वर्मा, भगवानपुर विधान सभा वासियों ओर सभी ग्रामीण मौजूद रहे।