
देहरादून, 02 सितम्बर 2025
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आधा दर्जन प्राचार्यों को विभागीय पदोन्नति के बाद स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में नई तैनाती दे दी गई है। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के उपंरात शासन स्तर से नई तैनाती के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। जिनकी पदोन्नति के उपंरात सूबे के आधा दर्जन स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को स्थाई प्राचार्य मिल गये हैं।
राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के लिये विगत माह शासन स्तर पर डीपीसी आयोजित की गई थी, जिसके बाद शासन द्वारा पदोन्नति प्राप्त करने वाले प्राचार्यों की सूची अनुमोदन के लिये विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भेजी गई है। विभागीय मंत्री के अनुमोदन मिलते ही शासन ने पदोन्नति पाने वाले प्राचार्यों को स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में नई तैनाती के आदेश भी जारी कर दिये हैं। जिसके तहत डॉ. राम अवतार सिंह को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, डॉ. विभेष कुमार सिंह को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर, डॉ. मधुलिका पाठक को पीजी कॉलेज कपकोट, प्रेमलता कुमारी को पीजी कॉलेज नारायणबगड़, डॉ. अवधेश नारायण को पीजी कॉलेज रूद्रपुर और डॉ. रीटा शर्मा को पीजी कॉलेज पोखरी का प्राचार्य बनाया गया है। इन सभी को एक सप्ताह के अन्दर नई तैनाती स्थान पर योगदान देते हुये शासन को योगदान आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
*बयान*
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आधा दर्जन प्राचार्यों की डीपीसी कर उन्हें विभिन्न स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में तैनाती दे दी गई है। इन प्राचार्यों की तैनाती से महाविद्यालयों की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार होगा, साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा। – *डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।*
*वी.पी. सिंह बिष्ट*
जनसम्पर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी
माननीय उच्च शिक्षा मंत्री।