पिथौरागढ़

गहरी खाई में गिरे वाहन चालक! रेस्क्यु कर कपकोट टीम ने किया बरामद

गहरी खाई मे गिरे अनियन्त्रित वाहन चालक को रेस्क्यु कर थाना / फायर कपकोट टीम ने किया बरामद

कपकोट से दीपक जोशी की रिपोर्ट : दिनांक 12 जुलाई 2022 रात लगभग 10:00 बजे डीसीआर द्वारा सूचना दी गई कि शामा भनार रोड भनार गांव के निकट एक वाहन संख्या यूके 02 टी ए 0891 चालक दिनेश सिंह कोरंगा पुत्र श्री बलवंत सिंह शामा से अपने घर की तरफ जा रहे थे जिनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें वाहन चालक दिनेश सिंह मौजूद थे।

सूचना प्राप्त होते ही थाना कपकोट और फायर स्टेशन कपकोट की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुची वहां चालक की खोजबीन की गई रात में अंधेरा होने के कारण व अत्यधिक वर्षा होने के कारण वाहन चालक का कोई पता नहीं चल सका।

संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 13 जुलाई 2022 की प्रातः स्थानीय लोगों के साथ चालक की खोजबीन की गई तो लगभग चार सौ मीटर नीचे खाई में उक्त चालक घायल अवस्था से मिला जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम द्वारा घायल चालक को खाई से निकाल कर सी0एच0सी0 कपकोट लाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा चालक दिनेश सिंह को मृत घोषित किया गया।

रेस्क्यू टीम का विवरण –
1.थानाध्यक्ष कपकोट, प्रताप सिँह नगरकोटी ।
2.कानि0 भुपेश फर्स्वाण, थाना-कपकोट।
3 कानि0 उमेश भण्डारी, थाना-कपकोट।
4.कानि0 देवेन्द्र वर्मा, चौकी-शामा।

फायर टीम कपकोट का विवरण:-
1.एफ0एस0एस0ओ0 दुर्गा सिहँ भण्डारी ।
2.एफ0एम0 नीरज बालियान।
3. एफ0एम0 बलवन्त सिहँ ।
4.एफ0एम0 दीपक सिहँ बिष्ट ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button