क्राइमदेहरादून

देहरादून (ऑनलाइन ठगी) : फेसबुक पर दोस्ती कर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर युवक से ठगे 4 लाख 50 हजार

देहरादून : साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और साइबर ठगों द्वारा ठगी के नए नए तरीके ईजाद किये जा रहे हैं ऐसा ही एक साइबर ऑनलाइन ठगी का मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां साइबर ठगों ने पीड़ित युवक को 300 परसेंट तक प्रॉफिट दिलाने के नाम पर ठग लिया है। पीड़ित युवक से 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है। ठगी के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित हिमांशु पुंडीर निवासी क्लेमेन्टाउन ने थाने में तहरीर दी कि अगस्त 2020 में फेसबुक के जरिए उनकी पहचान विकास वत्स से हुई थी। जिसके बाद विकास ने उन्हें शिवाजी से मिलवाया और इन दोनों ने उन्हें क्रिफ्टो माइनिंग सॉफ्टवेयर में निवेश के लिए उकसाया। बताया गया कि इसमें 300 प्रतिशत तक का मुनाफा होगा फिर जब चाहे बिना शुल्क क्रिफ्टो माइनिंग से रुपये निकाल सकते हैं।

ज्यादा लालच के झांसे में आकर पीड़ित हिमांशु ने 50,000 रुपये निवेश कर दिया जिसके बाद उन्होंने गिफ्ट का लालच देकर उनसे डॉलर में निवेश करने को कहा और फिर हिमांशु ने फर्स्ट टाइम में 750 डॉलर डाले। ठगों ने फिर हिमांशु की बात अखिलेश चौधरी से कराई जिसे माइनिंग वेबसाइट सूपरट्रेड वर्ल्ड का मालिक बताया गया। चौधरी ने भी हिमांशु को बार-बार निवेश के लिए कहा और फिर इसके कहने पर हिमांशु ने दुबारा से 750 डॉलर और 2000 डॉलर निवेश किए।

इतना ही नहीं इसके बाद फिर से विकास ने हिमांशु से क्रिप्टो माइनिंग डेब्टबॉक्स में 525 डॉलर निवेश कराए व बाद में इन ठगों ने माइनिंग वेबसाइट सूपरट्रेड वर्ल्ड एप बंद करके शिकायत के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से भी पीड़ित को निकाल दिया। इस तरह हिमांशु से पूरे 4.5 लाख की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने विकास वत्स, शिवाजी और अखिलेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है व जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button