क्राइमहरिद्वार

देहरादून: यहां पकड़ा गया फर्जी सूबेदार, फेसबुक में फर्जी आईडी बना आर्मी में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगता था लाखों

उत्तराखंड:- हरिद्वार जनपद के अंतर्गत रुड़की आर्मी इंटेलिजेंस, सेना पुलिस और कोतवाली पुलिस को आर्मी की ड्रेस पहने फर्जी सूबेदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आर्मी की वर्दी पहने फर्जी फौजी स्वयं को सूबेदार बता कर पुलिस वालों से भिड़ रहा था और किसी मुद्दे को लेकर पुलिस वालों के साथ बहसबाजी कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी फौजी गिरफ्तार किये जाने की यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की की है, बस स्टेशन के पास रुड़की में कचहरी स्थित पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति खुद को फौजी बता कर पुलिस वालों से किसी बात को लेकर बहसबाजी कर रहा था, व्यक्ति खुद को सेना का सूबेदार बता रहा था, पुलिस ने फौजी की जानकारी मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद आर्मी इंटेलीजेंस के अधिकारी, रुड़की छावनी स्थित बंगाल इंजीनियर ग्रुप से मिलिट्री पुलिस और रुड़की कोतवाली पुलिस के लोग कचहरी पहुंच गए और इन सब ने व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस पूछताछ में पहले तो फर्जी फौजी बने व्यक्ति की बातचीत करने के ढंग से पुलिस व आर्मी पुलिस को शक होने पर फर्जी फौजी से आर्मी से सम्बंधित जानकारी मांगी गई तो वह बता नहीं पाया जिसके बाद सख्ती बरतने पर व्यक्ति ने स्वीकार कर लिया कि वह आर्मी में सूबेदार नही है और लोगों को सेना में भर्ती के नाम पर ठगने व लोगों पर रौब झाड़ने के लिए बना था फर्जी फौजी।

थाने में इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त पूछताछ में पकड़े गए नकली सूबेदार ने अपना नाम आदेश कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी ग्राम आभा पोस्ट चुड़ियाला जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी फिलहाल मोहनपुरा और सैनिक कॉलोनी में किराए पर रहकर सेना में भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है। पुलिस व आर्मी पुलिस को व्यक्ति के घर से फौज का फर्जी आई कार्ड, कैंटीन का कार्ड,फर्जी कॉल लैटर और एक 22 लाख का चैक व सूबेदार की ड्रेस और छुट्टी से जुड़े हुए कुछ कागजात समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

फर्जी फौजी के द्वारा बताया गया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और फौज के आई कार्ड से उसकी काफी मदद मिलती है, इसी कारण व्यक्ति ने फौज का फर्जी आई कार्ड बनाया हुआ था और लोगों पर रौब झाड़ने के लिए वह अपने साथ फौज के सूबेदार की ड्रेस भी रखता था। इसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है विभिन्न एजेंसिंया व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि आरोपी ने फर्जी नाम से फेसबुक आईडी भी बना रखी थी जिससे वह पकड़ा न जा सके और इसी फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से वह बेरोजगार युवाओं से सेना में भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी भी करता था। आरोपी पहले पूजा फाइनेंस में काम करता था और लोगों से लोन दिलवाने के नाम पर भी ठगी करता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने ग़ांव का नाम आभा बताया है । बता दें कि इसी आभा ग़ांव का एक आरोपी राज्य लोक सेवा आयोग भर्ती पेपर लीक मामले में जेल की हवा खा रहा है ऐसे में फर्जी फौजी का आभा ग़ांव से होने पर पुलिस गहनता से इस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी इंटेलिजेंस और पुलिस फर्जी सूबेदार से सख्ती से पूछताछ कर रही है उनका कहना है कि अभी कई और राज उजागर हो सकते हैं व इस मामले में कई और लोगों की संलिप्तता पाई जाने की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button