देहरादून
देहरादून : *कांवड़ यात्रा मार्ग पर सी0एम0ओ0 देहरादून ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा*
मंगलवार को जनपद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने जनपद देहरादून के अंतर्गत कांवड़यात्रा मार्ग पर संचालित स्वास्थ्य सेवाओ एवं एम0आर0पी0 सेंटर का निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सी0एम0ओ0 ने ऋषिकेश स्थित आई0डी0पी0एल0, श्यामपुर तथा रायवाला में संचालित एम0आर0पी0 सेंटर तथा चारधाम ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय, रायवाला चिकित्सालय तथा एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ0 संजय जैन ने बताया कि कांवड़ यात्रा हेतु एसपीएस चिकित्सालय को बेस चिकित्सालय के रूप संचालित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन, आई डी पी एल, नटराज चौक, रायवाला, एवं राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एंबुलेस तैनात कर दी गई हैं।