देहरादून Breaking : आयकर विभाग की रेड, 3 नामी बिल्डर के ठिकानों से कई दस्तावेज किए जब्त ,50 करोड़ से ऊपर का मामला

देहरादून : – आयकर विभाग द्वारा वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स चोरी के मामले में देहरादून और ऋषिकेश में तीन बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों बिल्डर देहरादून से ही संबंधित हैं और इनमें से एक बिल्डर का दफ्तर ऋषिकेश में भी है। इन तीनो नामी बिल्डरों पर छापेमारी की यह पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर के निर्देश पर की गई है।
देहरादून में छापेमारी टीम का नेतृत्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा ,प्रधान आयकर आयुक्त देहरादून राम मोहन तिवारी और अपर आयकर आयुक्त अमर सिंह राणा कर रहे हैं। इस टीम द्वारा देहरादून में SS कंस्ट्रक्शन, स्टोन फील्ड कंस्ट्रक्शन और भारत कंस्ट्रक्शन के दफ्तरों और संचालकों के घरों में छापे मारे गए। एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश स्थित दफ्तर में भी छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन तीनों फर्मों का आपस में सम्बंध है।
टीम शुक्रवार को पुलिस बल को लेकर भारत कंस्ट्रक्शन के पाम सिटी स्थित ऑफिस में पहुंची थी। इनमे से एक टीम राजपुर रोड पर स्टोन फील्ड के दफ्तर में कार्रवाई करने पहुंची।
इन तीनो फर्मों के बिल्डर पर करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी का आरोप है। एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश श्यामपुर स्थित कार्यालय पर टीम कार्रवाई में जुटी है। इसकी एक शाखा देहरादून में भी है। पूरे दिन टीम ने ऋषिकेश ऑफिस में दस्तावेज खंगाले। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम रात नौ बजे तक इनके ठिकानों पर मौजूद थीं।
सर्वे के दौरान आयकर विभाग की टीम ने भारत कंस्ट्रक्शन के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित पीपीसीएल कालोनी के कार्यालय, भारत कंस्ट्रक्शन से जुड़े ठेकेदार सुनील पंवार के पाम सिटी स्थित प्रतिष्ठान, नितिन माकिन और राजेश सिंह के राजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान, सुरेंद्र पंवार और सोबन रावत के ऋषिकेश स्थित प्रतिष्ठान पर जांच-पड़ताल की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर आय-व्यय के रिकार्ड कब्जे में लिए। बताया जा रहा है कि भारत कंस्ट्रक्शन और उससे जुड़े ठेकेदारों के प्रतिष्ठानों में पिछले चार-पांच साल से आयकर जमा करने में अनियमितता बरती जा रही थी। बताया जा रहा है कि भारत कंस्ट्रक्शन के पास वर्तमान में उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व जम्मू कश्मीर में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रह सकती है। इन बिल्डरों के ठिकानों से आयकर विभाग ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के बाद अन्य बिल्डरों में भी हड़कम्प व चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं।