देहरादून: 17 अक्टूबर को टाउन हॉल में आयोजित होगा “मेरा माटी मेरा देश” अभियान के तहत अमृत कलश महोत्सव

देहरादून : नगर निगम देहरादून द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत अमृत कलश महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 17.10.2023 मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए पूर्व से शहर के प्रत्येक वार्डों के घरों से कलशों एवं जनपद देहरादून की नगर निगम ऋषिकेश नगर पालिका मसूरी विकास नगर डोईवाला, हरबर्टपुर एवं नगर पंचायत सेलाकुई से लाई गई मिट्टी-चावल छोटे कलशों से बड़े कलश में एकत्र कर जनपद का एक कलश तैयार किया जाएगा। इस कलश को उत्तराखंड राज्य स्तर पर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में पहुंचाया जाएगा, जनपद मुख्यालय की नगर निगम देहरादून के टाउन हॉल में उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री कृषि एवं सैनिक कल्याण श्री गणेश जोशी जी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में माननीय सांसद, समस्त माननीय विधायक माननीय पार्षदगण, महिला स्वयं सहायता समूह एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों को आमांत्रित किया गया है।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत सर्वप्रथम शहर में गुच्युपानी एवं गांधी पार्क में शिला फलकम स्थापित किए गए शिला फलकम कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारतीय सेना के शहीद सैनिकों के नामों को शिला फलकम में अंकित किया गया। “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत ही नगर निगम क्षेत्र में वसुधाबंदन के अन्तर्गत 5 वसुधा वाटिका की स्थापना की गई। नगर निगम देहरादून द्वारा हर्रावाला, सेवलाकला सीमाद्वार नेहरू कॉलोनी, शीशमवाडा में वसुधाबंदन अमृत वाटिकाओं की स्थापना की गई। “मेरी माटी मेरा देश” की अगली कड़ी में अमृत कलश कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 वार्डों में माननीय क्षेत्रीय पार्षदों के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के घरों से पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ मिट्टी चावल को छोटे कलश में एकत्रित का नगर निगम में लाया गया। प्रत्येक वार्ड से कलशों में एकत्रित मिट्टी चावल को कलशों में नगर निगम स्तर पर सभी 100 वार्डों में माननीय पार्षदों के माध्यम से बड़े कलश में एकत्रित का जिला स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। जिला स्तर से स्थानीय निकायों के कलशों को राज्य स्तर के माध्यम से सम्मानपूर्वक नई दिल्ली भेजा जाएगा।